Thursday 28 June 2018

विकास या राम

विषय :- विकास या राम मंदिर

सभी को मेरा विनम्र प्रणाम मेरे इस लेख को यथार्थ न ले मै एक ब्रह्ममन परिवार से हू और इस पर मुझे गर्व है मै अपने हिन्दू धर्म के सभी देवी देवताओं को मानता हूं वो मेरे ह्रदय मे वास करते हैं
किन्तु जब बात आति है हमारे परिवार हमारे समाज के पिछड़ जाने कि आज सामान्य वर्ग किस हालात मे है हम सब को पता है जब हम आने वाले समय मै हिन्दू रहेंगे हि नही तो हम राम और राम जी और राम मंदिर का क्या करेंगे आप सभी के जहन सवाल आया होगा कि हम क्यू अपना धर्म बदलेंगे तो मै आपको बताऊ कि जिनहोने भि ईतिहास मे धर्म बदला मजबूरी मे ही बदला शौक से नहीं हां ये बात अलग है तब हिंसा का दौर था और अब चालाकी का अब हमको विभिन्न मुददो मे उलझा कर हमे पीछे की ओर ढकेल रहे हैं गरीबी की ओर और बेरोजगारी की ओर और जब हम गरीब और बेरोजगार होगें हमारा परिवार गरीबी मे होगा जीवन यापन मुसकिल होगा तभी कोई आयेगा और कहेगा आप अपना धर्म बदल लीजिए आप के सारे कष्ट समाप्त हो जाएगे हमे उस समय राम जी याद नहीं आयेंगे क्यू की सामने कष्ट झेलता हुआ हमारा परिवार होगा और ये हमारी प्रवृति रही है कि हम अपने परिवारो को कष्ट मे नही देख सकते और आखिर मे हमे हालात से समझौता करना पड़ेगा
ईन सभी बातो का सिर्फ और सिर्फ एक ही मक़सद है कि जो राजनीति हमारे साथ खेली जा रही है उसी भाषा में हमे उत्तर भी देना होगा

कुछ लिखने का प्रयास किया है पसंद आये तो अपना प्रेम अवश्य दिखाइयेगा
आपका
मनोज उपाध्याय